देवबंद (सहारनपुर)।देवबंद नगर की राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव की प्रतीक सामाजिक संस्था विकास एवं सुरक्षा समिति द्वारा परम्परागत आयोजित होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित किया। समारोह में लगभग सभी सम्प्रदाय के लोगों ने सम्मिलित होकर वक्ताओं एवं शायरों के विचारों से आनन्द की अनुभूति प्राप्त की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री मौ0 सईदुज्जमा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भारत देश के हर व्यक्ति को भाईचारा और आपसी प्रेम हर हाल में कायम रखना होगा।
https://royalbulletin.in/in-moradabad-sambhals-co-anuj-chaudhary-took-a-photo-of-holiyare-colors/310014
उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोगों के बीच ऊँच- नीच एवं छोटे-बडे का कोई भेदभाव नहीं होता है। सभी जातियों एवं वर्गो के लोग एक साथ मिलकर इस पर्व का आनन्द लेते हैं । समाजसेवी सतीश गिरधर ने जो लोग अपने क्षेत्र व देश-प्रदेश में साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाडने का प्रयास करते हैं उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे लोग गिने चुने हैं जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है और आपसी एकता व सद्भाव से ही देश व प्रदेश का विकास सम्भव है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ0 राजपाल सिंह, लोकप्रिय चिकित्सक डा0डी0के0जैन, अन्तर्राष्ट्रीय शायर डा0 नवाज देवबन्दी, व्यापारी नेता दीपकराज सिंघल, सलीम कुरैशी, इरम उस्मानी, समिति के संरक्षक कुलदीप कुमार छाबडा, अशोक गुप्ता, जनारदन दास त्यागी, ब्रिजेश कंसल आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।
https://royalbulletin.in/the-answer-to-those-who-defame-sanatan-dharma-is-holi-yogi/310032
इसी के साथ प्रसिद्ध शायर जहाज देवबन्दी व नईम अख्तर ने अपनी गजलों से समारोह को खुशनुमा बना दिया । समिति की ओर से दोनो शायरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे समिति अध्यक्ष सी.ए. संदीप गुप्ता ने सभी आमंत्रित अतिथिगण का आभार प्रकट किया। संचालन कोषाध्यक्ष जर्रार बेग एवं कार्यक्रम संयोजक अंसार मसूदी ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर मृख्य रुप से डा0 आर0 पी0 खोराना, डा0 मुजम्मिल हसन, नजम उस्मानी, अरुण त्यागी, रेहान अहमद, विनय त्यागी, पंकज गुप्ता, अंकित जैन, आदेश त्यागी एड., राजकुमार जाटव, ओमवीर सिंह, विवेक तायल आदि काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।