नोएडा । जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर द्वारा शुक्रवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जहां एक तरफ बार सभागार में बाबा साहब के सिद्धांतों को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं व वादकारियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बतौर मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं जिला जज प्रभारी सोमप्रभा मिश्रा के द्वारा की गई तथा संचालन बार एसोसिएशन के सचिव अजित नागर एडवोकेट के द्वारा किया गया।
https://royalbulletin.in/another-new-case-against-shahnawaz-rana-is-a-case-of-holding-land-registered/324976
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विचार गोष्ठी के संयोजक प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के द्वारा संविधान में जहां मौलिक अधिकार दिए गए हैं वहीं मौलिक कर्तव्यों का भी समावेश किया गया है। व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति जितना सजग होता है, यदि उससे अधिक अपने मौलिक कर्तव्यों के प्रति सजग हो तो भारत के प्रत्येक नागरिक को उसकी समस्या का समाधान न्यायपालिका व कार्यपालिका और विधायिका से मिल सकता है।
https://royalbulletin.in/yogi-came-in-your-king/325076
कार्यक्रम में कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि हमें यदि बाबा साहब के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए अपनी आने वाली नश्लों को मजबूत बनाना है और आने वाले 2050 तक उन्हें सभी के समान रखना है तो कुंठाओं का दर्शन कराना छोड़ दीजिए। क्योंकि भारत की इस पीढ़ी के पास एक्सपोजर के तरीके और भी बहुत से हैं। क्योंकि वो आपकी नहीं सुनेगा और गूगल खोलकर ए आई से पूछ लेगा कि भारत में क्या क्या सुविधाएं हैं। अपने बच्चों को बाबा साहब जैसी मजबूत इच्छा शक्ति दीजिए और मजबूत इच्छा शक्ति कभी भी कुंठाओं, संभावनाओं और चिंताओं के बीच से नहीं मिल सकती है।
प कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अपर जिला जज एवं जिला जज प्रभारी सोमप्रभा मिश्रा ने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि बाबा साहब के संविधान से मिले संसाधनों व व्यवस्थाओं का सदउपयोग करें। यदि हम आज भी कुंठाओं में जीते रहेंगे तो हम पिछड जाएंगे।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-relationship-of-boys-girls-relationship-was-going-on-in-both-sides/325101
कार्यक्रम के दौरान डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, एडीएम मंगलेश दूबे, पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र भाटी, रामशरण नागर, राजेंद्र नागर, राजीव तौंगड, पूर्व सचिव अजित भाटी, वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश रामनेर, राकेश गौतम, बलबीर सुमन, सूरजपाल राक्षस, जयप्रकाश बुद्धप्रिय, सोरन वर्मा, सुंदर भाटी, रेशराम चौधरी, प्रमोद शर्मा, नीरज भाटी, श्याम सिंह भाटी, कपिल शर्मा, विशाल नागर, अरुण नागर, रामकुमार चौधरी, आदेश बंसल, नीरज सुनपुरा, गजेंद्र चौहान, चरण सिंह भाटी, मुज्जमिल खां, इंसाद अली, यतेंद्र नागर, यशवीर नागर, मोनू नागर, सचिन शर्मा, ललित मावी, दीपक भाटी, निशांत शर्मा, अंकुश शर्मा, रोहित ठाकुर, हर्ष शर्मा, शिवा त्यागी, विशाल त्यागी, के के भाटी, कपिल नागर, पंकज शर्मा, अतुल शर्मा, धर्मेन्द्र जयंत, अरुण पचायतन, शेरशाह गजेन्द्र भाटी, महेश गुप्ता, दिनेश भाटी, विदेश भाटी, बेगराज नागर, आजाद चंदीला, महावीर बसोया, सुरेंद्र बैसोया, कृष्ण भाटी, सुशील शर्मा, शमशाद अली, सी पी सिंह, एस पी सिंह, सचिन भाटी, प्रिंस भाटी, राजकुमार गुर्जर, साजिद, मुकेश कर्दम, राजवीर गांगरोल, लौकेश, अतेंद्र चेची, कुलदीप, विपिन भाटी, दीपक चौधरी, रोहित कोंडली, गंगेलाल यादव, रिंकू यादव, अजय यादव, जानी यादव, दीपक शर्मा, सतपाल यादव, महेश भाटी, विकास शर्मा, सरिता कसाना, अरविंद अंधेल, सरिता कसाना, गंगा भाटी, अर्चना चंदिला, शिमला सागर, सुमन, कविता, विनीता पाल, बॉबी शर्मा, चित्रा सहित अन्य मौजूद रहें।