नोएडा। थाना दादरी पुलिस ने रात को एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। यह बदमाश गोकशी की वारदातें करने में कुख्यात है। वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी पुलिस रात को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों को रूकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नाजिम पुत्र यूनुस निवासी ग्राम रतपुरा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ उम्र 28 वर्ष के पैर में लगी है।
उन्होंने बताया कि कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, चाकू, गोकशी मे प्रयोग होने वाली रस्सी, इंजेक्शन, सीरीज, जानवरों को लगाने वाली मोटी सुई, लोहे के धारदार दाव, मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश गोकशी की वारदाते करता है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी मौके से भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।