नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक युवती समेत दो लोगों ने मानसिक तनाव की वजह से आत्महत्या कर लिया है। वहीं तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पाचों मामले की पुलिस जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग, प्यार में दिए धोखे का अंजाम, अस्पताल में भर्ती
भारतीय किसान यूनियन ने सिवाया टोल कराया फ्री, टोलों को अवैध वसूली पर जताया ऐतराज
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र के तुसियाना गांव में रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर पर सीढ़ी से नीचे गिर गया। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि टुनटुन पुत्र महेश पासवान उम्र 34 वर्ष अपने घर पर सीढ़ी से नीचे गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा
उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक दुर्वेश सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्याम कुमार पुत्र रामकुमार उम्र 31 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में गिर गया। नाले में भरे पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।