नोएडा। नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में 16 फरवरी को गुरूग्राम से आयी एक बरात के चढ़त के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में चलाई गई गोली ढाई साल के बच्चे अंश शर्मा को लग गई थी। जिससे उस बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में आज थाना सेक्टर-49 पुलिस ने आरोपी दीपांशू पुत्र सतीश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद हुई है।
मुज़फ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि अभियुक्त दीपांशू द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ 16 फरवरी 2025 की रात्रि में ग्राम अगाहपुर मे अपने दोस्त रोहन की शादी में कई राउंड पिस्टल से हर्ष फायर किया। हर्ष फायरिंग करते समय छत पर खडे एक व्यक्ति की गोद में अंश नाम का ढ़ाई साल के बच्चे को गोली लगने से उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
इसमें दो लोगों के नाम आये थे जो वीडियो में फायरिंग करते हुए दिखे हैं। उनमें से एक दीपांशू की गिरफ्तारी हो गई है। यह उसी गांव का रहने वाला था जहां से बारात आयी थी। दूसरे के लिए हमारी टीम में लगी हुई है और जल्द ही वह भी गिरफ्तार हो जाएगा।