Tuesday, April 29, 2025

नोएडा में डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर गलत डाटा फीड करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में राजस्व एवं विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं सीएम डैशबोर्ड पर सभी विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शत् प्रतिशत फीड कराने के उद्देश्य से बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं सीएमआईएस पोर्टल पर विभागों की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

 

 

नयी दिल्ली में संस्कृत विश्वविद्यालय में पं. सीताराम चतुर्वेदी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ सफल समापन

[irp cats=”24”]

 

 

 

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए ऐसे सभी विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग अच्छी नहीं है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति करते हुए प्रगति सीएम डैशबोर्ड पर फीड करायें एवं सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है।

 

मुज़फ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

 

 

इसलिए अधिकारी अपने-अपने विभागों में जारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और जो भी डाटा सीएम डैशबोर्ड पर फीड किया जा रहा है, उसकी एक बार जांच जरुर कर लें और सही डाटा ही पोर्टल पर फीड करें, क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जाती है।

 

मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश

 

 

 

 

समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी भी अधिकारी को कोई समस्या हो वह मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए त्रुटि रहित डाटा फीडिंग करायें। सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग न करने वाले या गलत डाटा फीड करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन विभागों के आईजीआरएस पोर्टल पर जन सामान्य के शिकायती प्रकरण लंबित है, उनके संबंध में तत्काल गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

 

 

 

 

 

उन्होंने पोर्टल पर खराब फीडबैक प्राप्त शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण की गई शिकायत की शत् प्रतिशत गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त की जाए। डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी निर्माण परियोजनाएं संचालित हैं उनके लिए अधिकारियों को नामित करते हुए परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए।

 

 

 

 

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय