नोएडा। हरियाणा राज्य की देसी-विदेशी शराब को लग्जरी गाड़ियों में रखकर बिहार में ऊंचे दामों में बेचने वाले एक गिरोह के 4 शातिर बदमाश को थाना दादरी पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत 15 लाख रूपये) तथा तस्करी में प्रयुक्त होने वाली दो लग्जरी कार बरामद किया है। इसके अलावा थाना फेस-वन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 5 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आज थाना पुलिस व स्वाट टीम ग्रेटर नोएडा ने एक सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी करने वाले सूरज पुत्र विनोद, अमित पुत्र महेश चन्द, अमित पुत्र लक्ष्मी सिंह तथा अमित पुत्र संजय सिंह को नंगला नैनसुख की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से 74 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर्स च्वाइस ब्लू हरियाणा राज्य मार्का (कीमत करीब 15 लाख रूपये) तथा क्रेटा व एमजी हेक्टर गाड़ी बरामद हुई है।
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद शराब वह हरियाणा से कम दामों पर लाकर तस्करी करके बिहार ले जाते है तथा वहां पर लोगों को अधिक दामों पर बेचकर लाभ कमा लेते हैं। बरामद कारों के माध्यम से कई बार वे हरियाणा से तस्करी कर बिहार राज्य में खपत कर चुके है।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
इसके अलावा थाना फेस-वन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर 5 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि उप निरीक्षक अभयेन्द्र सिंह ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-10 के पास से अजय कुमार शाह पुत्र गंगा शाह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को 5 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा मिला है। यह काफी दिनों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त था। उन्होंने बताया एक अन्य मामले में उप निरीक्षक राहुल नैन ने शिबू पुत्र जोगेंद्र व्यापारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का शराब और बीयर बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी सेक्टर-8 नर्सरी के पास से हुई है।