बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके पक्ष ने हत्या की जताई आशंका
पुलिस ने देवरनिया थाना क्षेत्र से गिरधरपुर गांव निवासी साजिद पकड़ा गया है। उसने फेसबुक पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसमें पाक झंडा लहराते और लोग जश्न मनाते दिख रहे थे।
बहेड़ी क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार दोपहर पत्रकारों को बताया कि आरोपी साजिद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी बाद वही साजिद, जो पाकिस्तान समर्थन में वीडियो बना रहा था, अब थाने में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” नारे लगा रहा है। मामले की गहराई में जाएं तो साफ समझ आता है कि ये कोई सामान्य सोशल मीडिया पोस्ट नहीं था, बल्कि एक पूर्व-नियोजित और भड़काऊ साजिश थी, जिसका मकसद समाज में जहर घोलना और धार्मिक विद्वेष फैलाना था।