सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आज तड़के हुए एक सड़क हादसे में यात्रीवाहन में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीधी जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास यात्रीवाहन और ट्रक के बीच टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। घायलों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को रीवा के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।
बताया गया है कि एक बड़े यात्री में सवार होकर एक ही परिवार के कुछ लोग मैहर जिले में धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। तड़के लगभग तीन बजे यह वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद जीप में सवार लोगों को यहां जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें से सात लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।