मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस ने अवैध शस्त्र तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के पास से आठ पिस्टल, तीन तमंचे, चार जिन्दा कारतूस, दो कारें, एक मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों के निवासी शामिल हैं।
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत गिरने से 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका
मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के सहारे मौत का कारोबार करने वाले एक और गिरोह के 11 शातिर सौदागरों को दबोच लिया। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियारों की पूरी खेप बरामद की, जिनमें आठ पिस्टल .32 बोर व तीन तमंचा .315 बोर के साथ ही जिंदा कारतूस तथा अवैध शस्त्रों की तस्करी में प्रयोग की जाने वाली दो कार और एक मोटरसाईकिल यामाहा तथा मोबाइल फोन बरामद किये हैं। पकड़े गये शातिर गिरोहबंद बदमाश हैं।
मुज़फ्फरनगर में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का नुकसान, बच्चों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गैंग के सदस्य वहाट्सएप पर पिस्टल की फोटो दिखाकर ग्राहकों को मध्यप्रदेश निर्मित बेराटा पिस्टल की ऑनलाइन बुकिंग करते है। अवैध पिस्टलों की डिलीवरी के लिए स्थान बदलकर बदलकर सप्लाई करते थे। शनिवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने खालापार पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के व्यापार में लिप्त 11 युवको को अवैध शस्त्रों की तस्करी करते समय अवैध शस्त्रों की खेप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
केजरीवाल और भगवंत मान का डांस वीडियो वायरल, बेटी की सगाई में जमी महफिल | Kejriwal Dance Performance
उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को खालापार पुलिस विकास भवन के सामने रामपुरम गेट मेरठ रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना के आधार पर शामली बाईपास फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के पास पुलिस ने छापा मारा। यहां दो कार और एक बाइक सवार युवक आपस में बातचीत करते हुए पाये गये। पुलिस ने इनको मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गये लोगों में गिरफ्तार आरोपियो के नाम रोबिन पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोभापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ, अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी थाना
सरधना जनपद मेरठ, विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ, कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला थाना बडगाँव जिला सहारनपुर, कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, विवेक पुत्र कुलदीप निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ, जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने आठ अवैध पिस्टल, तीन तमंचे, छह कारतूस, 11 मोबाईल फोन, दो कार व एक मोटरसाईकिल बरामद की है।
अखिलेश यादव का दावा, बीजेपी कह रही है जैसे फूलन देवी को मारा, वैसे तुम्हें भी मारेंगे
एसपी सिटी के अनुसार पकड़े गये शातिरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विशाल द्वारा बताया गया हमारा एक संगठित गिरोह है। इस गिरोह के माध्यम से हम लोग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं तथा अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। अभय व विशु अवैध शस्त्रों को बेचने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार कबीर, प्रमोद व उजैफा हमारे पुराने ग्राहक हैं तथा हमसे अवैध शस्त्र खरीदते रहते हैं तथा खरीदे गये शस्त्रों को आगे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों पर बेच देते हैं, जिससे जो मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं, साथ ही ये और ग्राहकों को भी अवैध शस्त्र खरीदने के लिये हमारे पास लेकर आते हैं।
साहब! पत्नी के पांच आशिक, जान से मारने की देती है धमकी, मेरी जान बचाओ
आज रोबिन, रोहित, जितेन्द्र व विवेक हमसे अवैध शस्त्र खरीदने के लिए आये थे तथा गिरफ्तार कर्ण हमसे पहले अवैध शस्त्र खरीदकर लेकर गया था उसे बदलने के लिए आया था। हमारे पास से बरामद गाड़ियों व मोटरसाइकिल का प्रयोग हम लोग अवैध शस्त्रों के परिवहन के लिये करते हैं। हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्र बेचे गये हैं तथा आज हम लोग मुजफ्फरनगर अवैध शस्त्रों के बेचने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमे पकड लिया गया।
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा से गायब युवक का शव ककराला के जंगल से बरामद, दोस्त निकले हत्यारे
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम मे थाना खालापार प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक लोकेश कुमार गौतम, गनेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल शिवओम भाटी, अनिल कुमार, मौहम्मद वकार, कांस्टेबल राजीव कुमार, गवेन्द्र सिंह, कृष्णपाल, यश कुमार मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा अवैध हथियारों के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
संभल में BJP नेता के भाई की स्क्रैप फैक्ट्री पर छापा, 13 अप्रैल को की योगी से मुलाकात
एसपी सिटी ने बताया कि अवैध पिस्टल 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये में यह गिरोह बेचता है। इस गिरोह का नेटवर्क मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान पर फैला हुआ है। यह गिरेगा हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व मध्यप्रदेश के लोगों को पिस्टल सप्लाई कर चुका है। पकड़े गए तस्करों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी। पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि इस गैंग ने शामली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के बदमाशों को पिस्टल बेची है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
विशाल व्हाट्सएप पर पिस्टल की फोटो भेजकर करते थे बुकिंग
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गिरोह में शामिल सभी बदमाश पक्के दोस्त हैं और पुलिस से बचने के लिए वे अलग काम करते हैं। गिरोह का सरगना विशाल है। गिरोह में शामिल सभी बदमाशों का अलग-अलग काम है। विशाल व्हाट्सएप पर पिस्टल की फोटो भेजकर कबीर, प्रमोद व उजैफ के माध्यम से ग्राहकों की आनलाइन बुकिंग करते हैं। रोबिन, रोहित, जितेंद्र व विवेक मध्य प्रदेश से बेराटा मेड की पिस्टल खरीद कर लाते हैं।
पकड़े गए बदमाशों पर डकैती व हत्या के है मामले दर्ज
एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह का सरगना विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलंदशहर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरोह में शामिल राबिन दो हत्या व रोहित एक हत्या के मामले में मेरठ से जेल जा चुका है। पकड़े गए विशाल के भाई को पिछले दिनों शहर कोतवाली पुलिस ने नकली नोट के मामले में गिरफ्तार किया था। पकड़े गए बदमाशों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।