Wednesday, March 26, 2025

मुजफ्फरनगर में बाबा साहब की प्रतिमा के निकट शराब की दुकान खोलने पर सर्व समाज का विरोध, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। कोर्ट रोड स्थित कचहरी गेट पर संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के निकट शराब की दुकान खोले जाने के प्रस्ताव का सर्व समाज ने कड़ा विरोध किया है। पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आबकारी विभाग द्वारा आवंटित इस शराब की दुकान को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के विरुद्ध बताया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

 

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी शैक्षिक संस्थान, धार्मिक स्थल या महान पुरुषों की प्रतिमाओं के आसपास शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती। उन्होंने इस प्रस्ताव को संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति अपमानजनक बताते हुए इसे तुरंत निरस्त करने की मांग की।

 

मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी

भाजपा नेता एवं पूर्व सभासद राजकुमार सिद्धार्थ ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास मॉडल शॉप खोले जाने से समाज में गलत संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि वहां पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे शराब पीने वाले लोग अंबेडकर जी की मूर्ति के पास ही बैठकर शराब पीएंगे, जिससे अनहोनी की आशंका बनी रहेगी। सिद्धार्थ ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे।

मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया

बसपा नेता उपकार बावरा ने भी इस प्रस्ताव की कड़ी निंदा की और इसे सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस देश का संविधान रचा, उनकी प्रतिमा के सामने शराब की दुकान खोलना अस्वीकार्य है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे सामाजिक व्यवस्था बिगड़ सकती है।

 

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने प्रशासन से मांग की कि प्रस्तावित शराब की दुकान का आवंटन तुरंत निरस्त किया जाए, अन्यथा वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय