Friday, April 18, 2025

गंगा संरक्षण के लिए बड़ा कदम: मेरठ में 150 कछुए गंगा नदी में छोड़े गए

मेरठ। हस्तिनापुर सेंक्चुअरि क्षेत्र के मखदूमपुर गंगा घाट पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एवं वन विभाग द्वारा 150 कछुए छोड़े गए हैं। इस दौरान सीडीओ और डीएफओ ने गंगा घाट पहुंचकर कछुए गंगा नदी में छोड़े और मोटरबोट से गंगा नदी का भ्रमण किया।

 

मुज़फ्फरनगर में नाबालिग से छेडख़ानी, पीडि़त परिवार पर खौलता तेल डाला, सांप्रदायिक तनाव फैला, एक गिरफ्तार

 

प्रात: सीडीओ नूपुर गोयल व डीएफओ राजेश कुमार मखदूमपुर गंगा घाट पर पहुंचे। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि गंगा नदी किनारे हैचरी लगाकर कछुओं के अंडों को संरक्षित किया गया। समय अनुसार जब अंडों से बच्चे निकल आए तो उन्हें सामाजिक वानिकी प्रशिक्षण केंद्र में बने अत्याधुनिक तालाब में रखा गया। जब वह गंगा नदी में तैरने की स्थिति में हुए तो उनको गंगा में छोड़ दिया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं ने किया कब्ज़ा, एसडीएम ने निर्माण कार्य रुकवाया

 

 

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे कछुआ संरक्षण अभियान के तहत कछुओं के बच्चों को गंगा नदी में आजाद कर दिया। सीडीओ नुपुर गोयल ने बताया कि 150 कछुओं के बच्चों को गंगा नदी में छोड़ा गया। जिसमें बाटागुर ढोंगोको, पंगशुरा स्मिथी, पंगशुरा टेंटोरिया आदि प्रजाति के कछुए शामिल हैं। सीडीओ व डीएफओ ने मोटरबोट द्वारा गंगा नदी का भ्रमण किया।

 

मुज़फ्फरनगर में शुकतीर्थ में सूखने लगी गंगा की धारा, जल बढ़ाने को साधु संतों ने किया प्रदर्शन

 

इस दौरान कुछ विदेशी पक्षी दिखाई दिए। कछुआ संरक्षण अभियान वर्ष 2013 में प्रारंभ हुआ और अब तक लगभग 14 हजार कछुओं से अधिक का संरक्षण कर गंगा नदी में छोड़ा गया है। इसमें स्थानीय ग्रामीणों ने भी सहभागिता निभाई। इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के एसोसिएट डायरेक्टर अर्जित मिश्रा, एसोसिएट कोऑडिनेटर हरिमोहन मीणा, रामअवतार, सीटू, नरेंद्र, नेपाल आदि रहे।

यह भी पढ़ें :  शामली में होटल में खाने के दौरान विवाद, शीशा लगने से टेंट व्यवसायी की मौत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय