मुज़फ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में आयोजित किसान दिवस में आला अधिकारियों के ना पहुंचने पर किसानों ने हंगामा कर दिया। किसान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और गन्ना अधिकारी मौजूद थे। पिछले किसान दिवस में किसानों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत करा था लेकिन अभी तक उन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और आज किसान दिवस में आला अधिकारी भी नहीं पहुंचे जिसको लेकर किसानों में रोष देखने को मिला।
जीएसटी वसूली की समीक्षा के आधार पर होगी अफसरों की तैनाती, छापे में दक्ष अफसरों की टीम बनाये-योगी
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष नवीन राठी नें जानकारी देते हुए बताया कि महीने के तीसरे बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया जाता है। हमने पिछली बार भी अधिकारी को अवगत कराया था कि अगली बार किसान दिवस में ज़िलाधिकारी मौजूद रहने चाहिए। आज ऐसे अधिकारी यहां भेज दिए जिनके हाथों में कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि यदि बिजली की समस्या डीएसओ से है तो डीएसओ ही यहां खुद मौजूद है जब तक सक्षम अधिकतर किसानों के बीच में नहीं होगा किसने की समस्या का समाधान नहीं होगा।
यूपी में 32 आईपीएस अफसरों के तबादले, आईजी डा. प्रतिन्दर सिंह और डीआईजी अतुल को भी मिली तैनाती
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि सक्षम अधिकारी किसानों के बीच में नहीं पहुंचेगा तो हम अपनी समस्याए नहीं बताएंगे और ऐसे ही बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिटी मजिस्ट्रेट यहां मौजूद है वह किसी समस्या का समाधान नहीं करते वह निस्तारण लिख देते है लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता है।