मुज़फ्फरनगर। जिला अस्पताल में मंगलवार को शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।
मुज़फ्फरनगर पालिका सभागार में मनाया गया डॉ. अम्बेडकर का जन्मदिवस, चेयरपर्सन ने सभासदों संग किया नमन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी ओमानंद महाराज द्वारा जिला अस्पताल में स्वामी कल्याण देव की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई है। इस संबंध में जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यदि शासन से अनुमति मिलती है, तो प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
डॉ. तेवतिया ने यह भी बताया कि फिलहाल प्रतिमा के लिए स्थान चिन्हित नहीं किया गया है और निरीक्षण के बाद संभावित जगहों का चयन किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर में दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़ंत, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
सीएमओ ने बताया कि “स्वामी ओमानंद जी की ओर से मांग आई है कि अस्पताल में स्वामी कल्याण देव जी की प्रतिमा लगाई जाए। हम प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे, अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। अभी स्थान का निरीक्षण चल रहा है।”