खतौली। फास्ट फूड बेचने के नाम पर कस्बे में कुकुरमुत्तों की तरह उगे रेस्टोरेंटों में प्रेमी जोड़ों को प्रति घंटा सैकड़ों रुपयों की वसूली करके उन्हें लव लापाटा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के पदाधिकारी को मारी गोली, 18 किलोमीटर किया पीछा, पुलिस में मच गया हड़कंप
लगातार मिलने वाली शिकायतों पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक और रेस्टोरेंट पर छापा मारकर कई प्रेमी जोड़ों को आलिंगनबद्ध स्थिति में पकड़कर इनकी जमकर क्लास लेने के साथ ही संचालक को हवालात में लाकर बैठा दिया। बताया गया कि प्रेमी जोड़ों को आलिंगनबद्ध होने की सुविधा देने वाले कैबिन हटाने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !
जानकारी के अनुसार बुधवार को कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने थाने और जानसठ तिराहे के बीच स्थित एक फास्ट फूड बेचने वाले रेस्टोरेंट संचालक द्वारा अपने यहां प्रेमी जोड़ों को लव लापाटा करने हेतु कैबिन सुविधा उपलब्ध कराए जाने की शिकायत मिलने पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।
बताया गया कि रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े पिज्जा बर्गर खाने के बजाए केबिनों के अंदर आलिंगनबद्ध स्थिति में बैठे पाए गए। कोतवाली पुलिस ने प्रेमी जोड़ों की जमकर क्लास लेने के बाद इन्हें नसीहत देकर चलता करने के बाद संचालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। बताया गया कि देर शाम तक रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़ों की सुविधा हेतु बनाए गए केबिनों को हटाए जाने के बाद पुलिस ने संचालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि प्रेमी जोड़ों से प्रति घंटा सैकड़ों रुपयों की वसूली पिज्जा, बर्गर, चाउमिन, बेचकर होने वाली आमदनी से बहुत अधिक होती है, जिसके चलते कस्बे में फास्ट फूड बेचने के अड्डे बड़ी संख्या में खुल गए हैं। नागरिकों का आरोप है कि कुछ रेस्टोरेंट संचालक अपने यहां प्रेमी जोड़ों को आलिंगनबद्ध होकर बैठने के लिए इन्हें कैबिन सुविधा उपलब्ध कराकर युवा पीढ़ी को पथ भ्रष्ट कर रहे हैं।
बीते दिनों एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने हाईवे स्थित एक होटल पर छापामार कार्यवाही करके अनैतिक कार्य होता पकड़ा था, इसके बाद एसडीएम मोनालीसा जौहरी ने कोतवाली पुलिस को होटलों और रेस्टोरेंटों की आड़ में हो रहे अनैतिक कार्यों को रोकने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए थे, इसके बाद से ही कोतवाली पुलिस द्वारा अपने यहां अनैतिक कार्य कराने वाले रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने में लगी हुई है।