नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इफ्तार बनाम फलाहार पार्टी को लेकर शुरू हुई सियासत पर भाजपा नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। सांसद मनोज तिवारी ने सलाह दी कि लोग विपक्ष के चंगुल में न फंसे, वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने दावा किया कि ‘फलाहार’ के जरिए भाजपा अपनी संस्कृति और विरासत को सहेजने का काम कर रही है।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “जो इफ्तार वाले लोग हैं, वे इफ्तार करें और जो फलाहार वाले हैं, वे फलाहार करें। यही सबका साथ, सबका विकास का मंत्र है और पीएम मोदी इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं। मैं मुस्लिम समाज से कहना चाहता हूं कि वे भ्रमित न हों, क्योंकि कोई उन्हें वक्फ बोर्ड के नाम पर भ्रमित कर रहा है तो कोई तीन तलाक के नाम पर भ्रमित कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं मुस्लिम और दलित समाज से यही कहूंगा कि जो चोर, भ्रष्ट और तुष्टिकरण फैलाने वाले नेता हैं उनसे बचें। ये लोग सिर्फ बांटने और भ्रमित करने में लगे रहते हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऐसे भ्रष्ट और समाज विरोधी नेताओं के चंगुल में न आएं।