मेरठ। मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र में एक युवक का कार सहित बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद युवक से मोबाइल व नकदी लूट ली। बदमाशों ने युवक को अधमरा कर सड़क पर फेंक दिया। मेडिकल थाना में दी गई तहरीर के आधार पर गांव अम्हेड़ा सानी निवासी प्रिंस ने बताया कि उसको कार में अगवा कर पांच युवकों ने बुरी तरह पीटा। उससे मोबाइल और नकदी लूट ली। अधमरा कर उसे सड़क पर फेंक गए। पीड़ित ने होश में आने के बाद परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित युवक के पिता ने बताया कि रात करीब 11 बजे विकास नाम के व्यक्ति का फोन उनके पास आया। उसने बताया कि तुम्हारा बेटा प्रिंस जागृति विहार एक्सटेंशन में बेहोशी की हालत में पड़ा है। वैगनआर कार सवार करीब पांच युवक उसे अधमरी हालत में यहां फेंक गए। उस व्यक्ति ने पुलिस को भी फोन कर दिया था।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
प्रिंस को उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। होश में आने के बाद प्रिंस ने बताया कि भावनपुर क्षेत्र के भोपाल विहार निवासी हर्ष खटीक और साहिल कश्यप उर्फ बैंगन व तीन अज्ञात युवकों ने कुटी चौराहा स्थित होटल में उसके साथ पार्टी की।