मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र के भोला रोड रतन नगर निवासी प्रेम सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,बोले-पहलगाम के दोषियों पर करें सख्त कार्यवाही
मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र के भोला रोड रतन नगर निवासी प्रेम सिंह चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। एजेंसी के कुछ गार्ड आनंद अस्पताल के पास अतुल कुमार गुप्ता की निर्माणाधीन साइट पर तैनात हैं। आरोप है सिक्योरिटी गार्ड अनुज कुमार को उन्होंने व टीम ने रंगेहाथ लोहे के सरिये और छल्ले चोरी करते हुए पकड़ा है।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
वह मूलरुप से हापुड़ जिले के गांव मोहरा मुदाफरा का रहने वाला है। फिलहाल मेडिकल क्षेत्र के हरबंश नगर में रह रहा था। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।