मेरठ। मेरठ में मवाना रोड एनएच-34 पर सैनी गांव में एक बुजुर्ग महिला ने बिटौड़े में घुसकर खुद को आग लगा ली। इससे बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई। थाना इंचौली पुलिस ने बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना इंचौली पुलिस के मुताबिक सैनी गांव में 78 साल की वृद्धा केला देवी अपने पोते सुमित के साथ रहती थी। पोते सुमित की मृतश्रित में सरकारी नौकरी लगी हुई है।
मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे केला देवी घर से कुछ दूर रखे अपने बिटौड़े के पास पहुंचीं। इसके बाद महिला ने बिटौड़े के साथ खुद को आग लगा ली। इससे आसपास के बिटौड़े भी जलने लगे। आग लगते देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला को जलते देखा तो इसकी सूचना फायरब्रिगेड को और थाना पुलिस को दी। आसपास के लोगों ने आग में पानी से डालकर उसको बुझाने का प्रयास किया।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों ने किसी प्रकार महिला को बाहर निकाला। लेकिन उसकी जलकर मौत हो चुकी थी। थाना इंचौली पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस जांच में जुटी है।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
ग्रामीणों ने बताया कि केला देवी के पति मोहर सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी है। करीब चार साल पहले उसके बेटे की जिले सिंह की भी बीमारी के चलते मौत हो गई है। बेटा जिले सिंह बागपत में असलह बाबू पोस्ट पर तैनात था। अब परिवार में केला देवी अपने पोते सुमित व उसके परिवार के साथ रह रही थी। पोते ने बताया कि उसकी दादी कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी।