Wednesday, April 23, 2025

विधायक नंदकिशोर गुर्जर बोले-आतंकियों को घुसकर मारो, POK पर हो कार्रवाई,अमरनाथ यात्रियों को डराने की साजिश”

गाज़ियाबाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस जघन्य हमले की तीखी निंदा करते हुए लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसे कायरतापूर्ण हरकत और अमरनाथ यात्रियों को भयभीत करने की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से आतंकियों को करारा जवाब दिया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट

[irp cats=”24”]

मंगलवार को बैसरण घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

विधायक गुर्जर ने बताया कि धर्म पूछकर मासूम पर्यटकों को गोली मारने वाले आतंकी किस मजहब की पैरवी करते हैं? यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीर की शांति और अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश है।” बताया कि यह कृत्य कश्मीर की मेहमाननवाज़ी की परंपरा पर कलंक है और आतंकियों की बौखलाहट को दर्शाता है।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

केंद्र सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का निर्णय लिया और तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक की। वहीं गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि देश की जनता को केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है कि आतंकियों को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि “उनकी सात पुश्तें भी खौफ खाएंगी।”

विधायक गुर्जर ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने की अपील की।

हमले के बाद पुलिस और सेना ने बैसरण घाटी को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में विस्तृत तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय