लखनऊ। लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एयरप्लेन से विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा पहुंचें। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा के लखनऊ पहुंचते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। सुरक्षा के घेरे के साथ अजय बंगा एयरपोर्ट से निकले।
क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर सिलसिलेवार हमले, फ्रंटियर कोर मुख्यालय समेत कई ठिकाने निशाने पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा आज दिनभर के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की मौजूदगी में स्टेकहोल्डर्स के साथ राउंड टेबल बैठक करेंगे। इस दौरान विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने का कार्यक्रम तय है। लखनऊ में चिनहट क्षेत्र में बने टेक होम राशन (टीएचआर) प्लांट का भी अजय बंगा दौरा कर सकते है।