शामली। उत्तरप्रदेश के शामली मे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की और राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र भेजा।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
दरअसल आपको बता दें कि मामला जनपद शामली का है जहा पर डा. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में हुए प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र प्रशासन के माध्यम से भेजा है। तहसीलों पर भी विरोध करते हुए सपाईयों ने मांग पत्र सौंपे।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के मद्धेनजर कलेक्ट्रट के अन्दर और बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा और आला अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर रखे रहे। प्रदर्शन की कमान सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने संभाली और कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान किया गया है, इसके लिए संसद में गृह मंत्री द्वारा अपना इस्तीफा देना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
सपा नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि, सपा कार्यकर्ता इस अपमान को कतई सहन नहीं करेगा। इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है और आज पूरे जिले में प्रदर्शन हुआ है।