Friday, April 4, 2025

सरकार सदन में जो कुछ पेश करती है, विपक्ष को असंवैधानिक लगता है – चिराग पासवान

नई दिल्ली। लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस समेत विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सरकार सदन में जो कुछ पेश करती है, विपक्ष को असंवैधानिक लगता है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार कुछ भी लेकर आती है, उनके (विपक्ष) लिए वह काला दिन हो जाता है, इसी तरह से ये काला दिन सीएए और आर्टिकल-370 के दिन भी आया था।

 

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

 

इसी तरह 2024 का लोकसभा चुनाव काले दिन के तौर पर था, क्योंकि आरक्षण उसमें हम लोग छिन रहे थे। संविधान की हत्या कर रहे थे। सिर्फ झूठ बोलना, गलत नैरेटिव सेट करना और लोगों में डर की स्थिति पैदा करना, विपक्ष की बस यही भूमिका रह गई है। चिराग पासवान ने आगे कहा कि विपक्ष के कितने नेता थे, जो तथ्यों पर बात कर रहे थे। अधिकांश नेताओं ने सिर्फ भ्रम फैलाने का प्रयास किया कि मुसलमानों के विरोध में ये बिल लाया जा रहा है। उनकी जमीन छिन ली जाएगी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

सिस्टम में अगर पारदर्शिता ला रहे हैं तो किसकी जमीन छिनी जाएगी। प्रणाली को यदि मजबूत बनाया जा रहा है या सशक्त बनाया जा रहा है, महिलाओं के अनुकूल बनाया जा रहा है तो उन्हें (विपक्ष) चिंता क्यों हो रही है?, जो इसके ठेकेदार बने हुए हैं, जिन्होंने इसे भ्रष्टाचार का अड्डा बनाकर रखा हुआ है, उनका चिंतित होना स्वाभाविक है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनसे चीजें छिनकर गरीब मुसलमानों में बंटेंगी, इसलिए उन्होंने डर का माहौल बनाया।

 

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

 

 

अगर कांग्रेस को इस विषय की इतनी ही चिंता थी तो विपक्ष के नेता सदन में खुद इस पर बोलते, लेकिन जब चर्चा हो रही थी तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन से गायब थे। देर रात जब मणिपुर पर चर्चा हुई तो उस वक्त भी ये लोग गायब थे। विपक्ष ने आज तक किसी भी मुद्दे पर तथ्यों के साथ बात नहीं की है। बता दें कि लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पारित हो गया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। जिसके बाद गुरुवार को वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय