सहारनपुर (नकुड)। आवारा कुत्ते ने एक बच्चें पर हमला कर घायल कर दिया। कस्बा नकुड के मोहल्ला चौधरियान निवासी बबलू का आठ वर्षीय बेटा लड्डू घर से बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान गली में आए एक आवारा कुत्ते ने बच्चें पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से बच्चें का कान जख्मी हो गया। पूर्व सभासद परिवार पाल ने बताया कि बच्चें की चीख सुनकर पड़ोसियों ने बच्चें को कुत्ते से छुडाया। स्वजन लड्डू को सीएचसी लेकर गए और रैबीज की वैक्सीन लगवाई। पूर्व सभासद ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी एक पागल कुत्ते ने हमला कर करीब 20 लोगों को घायल कर दिया था। उन्होंने प्रशासन से कस्बे में घूम रहे
आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।