नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब केवल दो सप्ताह का समय बचा है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। हाल ही में आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है।
मुज़फ्फरनगर में किसान से वसूली करने गई टीम तो कर दी हाथापाई, ऋण जमा करने से मामला हुआ शांत
केजरीवाल ने एक चुनावी रैली के दौरान रामायण की कथा का संदर्भ देते हुए भाजपा नेताओं पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा रामचंद्र जी (भाई) लक्ष्मण को सीता की देखभाल करने के लिए कहकर भोजन की व्यवस्था करने जंगल में चले गए। तभी रावण सोने के हिरण का भेष बनाकर आया। सीता ने लक्ष्मण से कहा कि उन्हें हिरण चाहिए। लक्ष्मण ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन फिर हिरण की तलाश में निकल पड़े। फिर रावण ने अपना रूप बदलकर (एक साधु का रूप) सीता का हरण कर लिया।” इसके बाद उन्होंने भाजपा नेताओं की तुलना सोने के हिरण से करते हुए कहा,“ये भाजपा नेता उस सोने के हिरण की तरह हैं। इनके जाल में मत फंसो।”
खतौली में नाबालिग के साथ यौन शोषण, जबरन विवाह और नवजात की बिक्री का दिल दहला देने वाला मामला
केजरीवाल की इस टिप्पणी पर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने इसे चुनावी राजनीति के लिए धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग करार दिया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा अरविंद केजरीवाल को अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए भगवान राम और रावण की कथा का सहारा लेना पड़ रहा है। यह आप की हताशा को दिखाता है।”
मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और भाजपा के बीच मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है। आम आदमी पार्टी जहां अपनी “काम की राजनीति” पर जोर दे रही है, वहीं भाजपा “राष्ट्रीय मुद्दों” और “आप सरकार की कथित विफलताओं” को लेकर प्रचार कर रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।