तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान में पटाखों में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अग्निशामकों सहित 11 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी ईरानी छात्र समाचार एजेंसी (आईएसएनए) ने दी।
आईएसएनए ने तेहरान अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी के हवाले से कहा कि यह घटना तेहरान के ग्रांड बाजार के पास हुई, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि विस्फोट होने और आग लगने से एक पुरानी दो मंजिला आवासीय इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और एक अन्य इमारत को नुकसान पहुंचा, घटना का कारण बड़ी मात्रा में घर में बने पटाखों में विस्फोट होना है।
तेहरान के चिकित्सा आपातकालीन संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्माइल तवाकोली के अनुसार, घायलों में से दो की हालत गंभीर है।
ईरान में पारंपरिक अग्नि महोत्सव से पहले के दिनों में पटाखों के कारण होने वाली दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं, जो ईरानियों द्वारा ईरानी नववर्ष, नवरोज से पहले अंतिम बुधवार की पूर्व संध्या पर मनाया जाता है, जो इस वर्ष 20 मार्च को है।