Saturday, February 22, 2025

अमेरिका से 119 भारतीय प्रवासी डिपोर्ट, 15 16 फरवरी को अमृतसर में लैंड करेंगी दो फ्लाइट्स

अमृतसर। अमेरिका (यूएस) में अवैध रूप से गए भारतीयों को पकड़कर डिपोर्ट किया जा रहा है। इस बार बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा जा रहा है, जिसके चलते दो अमेरिकी विमान भारत आ रहे हैं। पहला विमान आज यानी शनिवार (15 फरवरी) को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जबकि दूसरा विमान रविवार (16 फरवरी) को पहुंचेगा। इन दोनों विमानों में सबसे ज्यादा लोग पंजाब के रहने वाले हैं।

भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा, रक्षा, व्यापार के क्षेत्र में कई फैसले, तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को भी मंजूरी

इससे पहले शुक्रवार को यूएस से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी विमान अमृतसर में लैंड हुआ था, जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि अमृतसर एयरपोर्ट पर विमान लैंड कराने की इजाजत देकर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। सीएम मान के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर राजनीति तेज हो गई है और विपक्षी दल उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं।

सांसद अफजाल अंसारी पर धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज, महाकुंभ पर की थी टिप्पणी

पहली फ्लाइट शनिवार, 15 फरवरी की रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। इस विमान में कुल 119 भारतीय होंगे, जिनमें सबसे ज्यादा 67 लोग पंजाब से हैं। जिलावार आंकड़ों के अनुसार, गुरदासपुर से 11, कपूरथला से 10, होशियारपुर से 10, अमृतसर से 7, जालंधर से 5, फिरोजपुर से 4, तरनतारन से 3, पटियाला से 7, संगरूर से 3, मोहाली से 3, रोपड़ से 1, मोगा से 1, लुधियाना से 1, फतेहगढ़ साहिब से 1 और फरीदकोट से 1 व्यक्ति शामिल है।

महाकुंभ पर भ्रामक वीडियो-फोटो पोस्ट करने के आरोप, 75 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हुई कार्रवाई

रविवार, 16 फरवरी को अमेरिका से दूसरा विमान अमृतसर पहुंचेगा। इस विमान में कुल 53 भारतीय होंगे, जिनमें पंजाब के 30 लोग शामिल हैं। इनमें अमृतसर से 4, गुरदासपुर से 6, कपूरथला से 3, जालंधर से 4, लुधियाना से 2, फतेहगढ़ साहिब से 1, फिरोजपुर से 3, नवांशहर से 1, मोहाली से 1, पटियाला से 2, संगरूर से 1 और मानसा से 2 लोग होंगे।

इसके अलावा, इस फ्लाइट में हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के 3, गोवा के 2, महाराष्ट्र के 2, राजस्थान के 2, हिमाचल प्रदेश के 1 और जम्मू-कश्मीर के 1 व्यक्ति शामिल होंगे।

पिछली बार जब अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था, तब उन्हें हथकड़ी और बेड़ियों में बांधकर भेजा गया था। इस बार भी यह सवाल उठ रहा है कि क्या डिपोर्ट किए गए लोग इसी तरह लौटेंगे? इस पर आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है, लेकिन कई लोग इस प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यूएस से डिपोर्ट किए गए लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति देकर पंजाब को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल पंजाब तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है, फिर भी पंजाब को निशाना बनाया जा रहा है।

सीएम मान के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दलों ने उनके बयान की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी निर्णय लिया है, वह कानूनी प्रक्रिया के तहत है और इससे पंजाब की छवि खराब करने का कोई इरादा नहीं है।

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे कई भारतीयों को विभिन्न कारणों से डिपोर्ट किया जा रहा है। इनमें वीजा उल्लंघन, अवैध प्रवास, और फर्जी दस्तावेजों के जरिए अमेरिका में प्रवेश करने जैसे मामले शामिल हैं।

अमेरिका की ओर से यह कार्रवाई पिछले कुछ वर्षों से तेज कर दी गई है। अमेरिका और भारत के बीच समझौते के तहत ऐसे लोगों को वापस उनके देश भेजा जा रहा है। इससे पहले भी कई बार भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था, लेकिन इस बार संख्या पहले की तुलना में अधिक है।

अब सबकी निगाहें अमृतसर एयरपोर्ट पर टिकी हैं, जहां आज रात और कल डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान लैंड करेंगे। इसके बाद पंजाब और केंद्र सरकार के बीच इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय