Saturday, May 10, 2025

फर्जी चेक बनाकर 5 करोड रुपये अन्य खाते में स्थानान्तरित करने का प्रयास करने वाले 2ं गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एक संस्था के फर्जी चेक बनाकर बैंक से पांच करोड़ रुपए निकालने का प्रयास करने वाले दो युवकों को सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिविल लाइन ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 2 अभियुक्तों को रेलवे रोड भोपा पुल के नीचे शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

 

अभियुक्तों द्वारा सत्संग संस्था के खाते एसबीआई की शाखा देवधर कोर्ट रोड जिला देवधर झारखण्ड में है, का फर्जी 5 करोड रुपये का चेक बनाकर डीके इन्टरप्राईजेज कम्पनी के खाते में स्थानान्तरित कराने हेतु मुजफ्फरनगर स्थित रेलवे रोड एसबीआई शाखा में जमा किया गया। जब शाखा के कर्मचारियो के द्वारा उक्त चेक का निरीक्षण करते हुए सत्संग सस्था के मालिक से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था से कोई चेक डीके इन्टरप्राईजेज को जारी नहीं किया गया है। चेक फर्जी पाये जाने पर एसबीआई रेलवे रोड के शाखा प्रबन्धक द्वारा थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी। थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज किया तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

 

 

पुलिस एवं बैंक विभाग की सतर्कता/सूझबूझ से सत्संग संस्था को 5 करोड की हानि से बचा लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम दीपक पुत्र स्व० महेन्द्र निवासी शिवपुरी रेलवे थाना कोतवाली नगर, हापुड हाल पता किरायदार गंगा विहार, भोपा रोड थाना नई मण्डी, मोहित पुत्र स्व० नरेन्द्र निवासी आलोक विहार थाना ब्रहमपुरी, मेरठ हाल पता निवासी किरायदार 5ए गंगा विहार, भोपा रोड़ थाना नई मण्डी बताया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय