Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ के बाद 2 शातिर चोर गिरफ्तार,2 फरार

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज का सदर विनय गौतम के नेतृत्व में थाना छपार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए हुए चार बैटरे, बिजली के तार, छत का पंखा, एक बोलेरो पिकअप गाड़ी सहित अवैध असलाह बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम नईम उर्फ पप्पू पुत्र नुसार और गुलशद पुत्र इस्लाम कुरैशी ग्राम बाघरा जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना छपार पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रुकवाया गया तो उसमें चार व्यक्ति सवार थे उन्होंने पहले पुलिस पार्टी पर फायर की जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने भी उन पर फायर की एवं मौके से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। और दो शातिर चोर वहां से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जब दोनों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला की दोनों शातिर किस्म के अपराधी है। इनकी निशानीदेही के आधार पर दो चोरी की घटनाएं रिसेंट में हुई थी उनका माल इनसे बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं इनका नाम नईम व गुलशाद है दोनों थाना तीतावी क्षेत्र के ग्राम बघरा के रहने वाले हैं एवं इसमें नईम पर लगभग 13 मुकदमे दर्ज हैं एवं गुलशाद पर सात मुकदमे पंजीकृत हैं और उनके जो दो अन्य साथी फरार है वह भी शातिर किस्म के अपराधी हैं। यह लोग गिरोह बनाकर रात्रि मे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं इनके कब्जे से जो घटनाएं हुई थी उनके संबंध में, बेटरे, बिजली का छत का पंखा, एवं बिजली का तार एक तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखे भी बरामद किए गए। इन पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय