हमीरपुर। मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन स्थानीय बीएनवी इंटर कालेज, राठ में किया गया। राठ, मुस्करा, गोहाण्ड व सरीला ब्लाक के 264 विवाह का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिनमें से 7 मुस्लिम विवाह सहित 243 विवाह सम्पन्न किये गये। विवाह के दौरान काफी अव्यवस्थाऐं देखने को मिली और लोग परेशान दिखाई दिये।
विवाह के लिए राठ ब्लाक से 50, गोहाण्ड से 65, सरीला से 81, मुस्करा से 51 तथा नगर पालिका व नंगर पंचायत से 15 रजिस्ट्रेशन किये गये थे। जिनमें से 7 मुस्लिम जोड़ों सहित 243 विवाह सम्पन्न किये गये। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत व पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया राठ ब्लाक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी, मुस्कुरा ब्लाक प्रमुख वीर नारायण दादी, जिला पंचायत सदस्य करन सिंह उर्फ दद्दू ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। विवाह के दौरान प्रत्येक जोड़े को 10 हजार का सामान दिया गया। इसके साथ 6 हजार रुपया खाना व टेंट आदि के लिए प्रत्येक जोड़े पर खर्च हुआ। 35 हजार रुपया प्रत्येक वधू के बैंक खाते में भेज दिये गये।
हिन्दू विवाह जयमाला हवन इत्यादि के साथ वैदिक विधान से सम्पन्न किये गये। जबकि मुस्लिम जोड़ों का निकाह काजी द्वारा सम्पन्न किया गया। इस दौरान स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, गोहान्ड ब्लॉक प्रमुख अरविंद मुखिया, सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, उपजिलाधिकारी राठ, सरीला, नगर पालिका परिषद राठ सहित समाज कल्याण विभाग हमीरपुर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।