मेरठ। जिलाधिकारी ने जिले के शीतगृहों में आलू का किराया तय कर दिया है। इस वर्ष सादा आलू का प्रति क्विंटल किराया 250 रुपये और सीआईपीसी उपचारित आलू का प्रति क्विंटल किराया 270 रुपये निर्धारित किया गया है। इससे आलू किसानों ने राहत की सांस ली है।
शीतगृह संचालक इस वर्ष आलू का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। पिछले माह शीतगृह संचालक एसोसिएशन ने लखनऊ में बैठक कर बढ़े रेट लागू करने का सरकार पर दबाव बनाया था। जिसके बाद प्रशासन ने भी किसान और शीतगृह संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें किसानों ने पिछले साल 2024 वाले किराए को ही लागू रखने का प्रस्ताव रखा था।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने किराए की दरें निर्धारित करते हुए बताया कि निदेशालय स्तर पर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) एवं कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष में बनी आपसी सहमति के अनुसार विगत वर्ष की भंडारण प्रभार दर इस वर्ष भी लागू रहेंगी।