गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तीन ओयो होटल एवं व्यवसायिक भवन को सील कर दिया।
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माणों पर रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रवर्तन जोन-4 प्रभारी के नेतृत्व में हापुड रोड स्थित आवासीय भवनों में राम शर्मा द्वारा संचालित ओयो होटल होटल ब्लू इन, अनुज शर्मा द्वारा संचालित ओयो होटल रायल गेस्ट हाउस तथा शिक्षा देवी द्वारा संचालित ओयो होटल होटल प्लाजा को मंगलवार को प्राधिकरण सुरक्षा बल की मदद से सील कर दिया गया।
इसी के साथ ब्रहमपाल यादव द्वारा राकेश मार्ग स्थित भूखण्ड सं0-269/7 (400 वर्ग गज क्षेत्रफल) में अवैध रुप से पूर्व निर्मित आंतरिक दीवारों को तोड़कर व्यवसायिक उपयोग हेतु बनाये जा रहे हॉलनुमा भवन को सील किया गया।
सीलिंग की कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, समस्त सुपरवाईजर तथा प्राधिकरण पुलिस दस्ता उपस्थित रहा।