नोएडा। पुलिस से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन लोगों का कीमती मोबाइल फोन सरेशाम लूट लिया। वहीं बदमाशों ने ट्रेन में सफर कर रहे एक शख्स का मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में प्रिंसिपल देखते थे स्कूल में अश्लील वीडियो, बच्चों ने मचा दिया हंगामा
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उदय प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद अलीगढ़ के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहा था, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनकी जेब से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन में उनका महत्वपूर्ण डाटा है। उसनेे आशंका व्यक्त की है कि बदमाश उसके मोबाइल फोन के डाटा का दुरुपयोग कर सकते हैं।
मुज़फ्फरनगर में तहसीलदार ने अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर, 30 साल पुराना कब्ज़ा हटाया
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि देवदास नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 1 मार्च को रात एक बजे के करीब एक सोसाइटी के सामने से गुजर रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन में उनका महत्वपूर्ण डाटा और बैंकिंग पासवर्ड आदि है। पीड़ित ने आशंका व्यक्त किया है कि बदमाश उसके मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर उसके खाते से रकम निकाल सकते हैं।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डॉक्टर राकेश अरोड़ा निवासी सेक्टर-12 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा भोपाल में काम करता है। 24 फरवरी को वह मैराथन में भाग लेने के लिए नोएडा आया हुआ था। उनके अनुसार मैराथन में भाग लेने के बाद वह ऑटो रिक्शा से अपने घर के पास पहुंचा। ऑटो रिक्शा से उतरकर वह अपने घर की तरफ जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में काफी देर किया। पुलिस को उन्होंने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है, जिसमें बदमाश कैप्चर हुए हैं।
मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही सडक हादसे में नावला के किसान की दर्दनाक मौत, चचेरा भाई घायल
थाना फेस-3 क्षेत्र से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के हाथ से उनका मोबाइल फोन लूट लिया। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अतुल कुमार सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जब वह सेक्टर-65 के पास पहुंचे तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से उनका मोबाइल फोन लूट लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित का कहना है कि वह घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए दो बार पुलिस स्टेशन गए। ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवाने का प्रयास किया लेकिन नहीं हुआ। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने तय समय से मुकदमा दर्ज नहीं किया।