नोएडा। नोएडा क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहने वाले 6 लोगों की विभिन्न कारणों के चलते मौत हो गई। जिसमें से एक विवाहिता समेत तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली। वहीं सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
जाकारी के अनुसार थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि विकास गुप्ता पुत्र राज कुमार गुप्ता उम्र 38 वर्ष सर्फाबाद गांव में रहते थे। वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शामली में छात्र की हत्या, जली हालत में मिला था शव, 2 साथी गिरफ्तार
वहीं थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाले तनवीर पुत्र जगदीश मूल निवासी जनपद मथुरा उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि नागला चरण दास गांव में रहने वाली अजीता मिश्रा पत्नी सोनू शर्मा उर्फ उपेंद्र शर्मा उम्र 25 वर्ष ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि महिला की शादी कुछ समय पूर्व हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दी दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
केजरीवाल छोटी गाड़ी में आए, शीश महल में बैठ गये : खरगे-राहुल
इसके अलावा थाना फेस-3 क्षेत्र के गढी चौखंडी गोल चक्कर के पास एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इस घटना में योगेश पुत्र शेर बहादुर उम्र 28 वर्ष मूल निवासी सिक्किम तथा सुनिता उर्फ शीला विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी अमर कॉलोनी नई दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के मामूरा गांव के पास 31 जनवरी को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। थाना फेस-तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुजफ्फरनगर में सर्राफ की दुकान पर बदमाशों ने धावा बोला, की फायरिंग, दुकानदार बाल-बाल बचा