Monday, November 25, 2024

मुज़फ्फरनगर में मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल व नकदी बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने मोबाईल टॉवरों से बैट्री चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से मोबाईल टॉवर से चोरी की गयी 7 बैट्री, 50 हजार रुपये, 9 पैनल सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना सिविल लाईन पुलिस ने मोबाईल टॉवर से बैट्री चोरी के 1 मामले का खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को जानसठ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से मोबाईल टॉवर से चोरी की गयी 7 बैट्री, 5० हजार रुपये, 9 स्पलाई पैनल, 4 बॉल, 2 एसी कवर, 11 मीटर केबिल तार, 1 किलोग्राम तांबा, एसी कम्प्रेसर आदि सामान बरामद किया। चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
एसपी सिटी ने बताया कि सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित बीएसएनएल कम्पनी के मोबाइल टॉवर से बैट्री व अन्य सामान एक माह पहले चोरी किया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर घटना के खुलासे हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज उक्त घटना का खुलासा करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में चोरों ने अपने नाम साकिब पुत्र शमशाद मलिक निवासी हुसैनपुरा थाना जानसठ, सुहेल पुत्र जाकिर तेली निवासी मौहल्ला केवलपुरी थाना सिविल लाईन, आशू पुत्र इमामुद्दीन तेली निवासी मौहल्ला तेलियान ग्राम व थाना मन्सूरपुर बताया है। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि हम लोगो ने ही 21 अक्टूबर को बीएसएनएल कम्पनी के टॉवर में चोरी की थी। हमारा एक अन्य साथी है, जो घटना का मास्टरमाइंड है, उसी के कहने पर हमारे द्वारा टॉवर में चोरी की गयी थी तथा बैट्री व अन्य सामान हमने दिल्ली बेच दिया था, जिससे हमें 50 हजार रुपये प्राप्त हुए थे। बरामद रुपये वही है, जो हमने टॉवर का सामान चोरी कर अर्जित किये थे। फरार मास्टरमाइंड अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं तथा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय