Monday, December 23, 2024

नोएडा में हीरा स्वीट्स और सागर रत्ना समेत 35 नामचीन रेस्टोरेंट्स लगा करोड़ों का जुर्माना

नोएडा। जनपद में सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की निरंतर शिकायत प्राप्त हो रही है। इस पर प्राधिकरण ने शहर के तमाम नामचीन रेस्टोरेंट और होटल्स पर लापरवाही बरतने पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। फाइन की रकम करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस एक्शन के बाद नोएडा के रेस्टोरेंट और होटल मालिकों में हड़कंप मच गया है।किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर एक्शन लिया जाएगा।

 

जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि नालों में बिना शोधित किए हुए वेस्ट पानी डाला जा रहा है। जल विभाग ने 100 से अधिक रेस्टोरेंट्स और ऑटोमोबाइल को नोटिस भेजकर वेस्ट वॉटर को ईटीपी एवं ग्रेस ट्रेप के माध्यम से शोधित करने के बाद मेन टैंक में डालने के निर्देश दिए थे। उसके बावजूद नालों में गंदा पानी डाला जा रहा था।

जीएम ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. के आदेश पर प्राधिकरण ने लगभग 35 होटलों, रेस्टोरेंट और वाणिज्यिक संस्थानों पर जुर्माना लगाया गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान को तेज किया जाएगा।

 

इन पर लगा करोड़ों का जुर्माना

द कोर्टयार्ड डिनर, सेक्टर-104,कोलाहल रेस्टोरेंट, सेक्टर-104,ऐट लाइव रेस्टोरेंट, सेक्टर-104,द येलो चिली, सेक्टर-104,स्पीजा बरिस्तो, सेक्टर-104,ला पिनोज पिज़्ज़ा, सेक्टर-104,बॉबाज रेस्टोरेंट, सेक्टर-104,आहार रेस्टोरेंट, सेक्टर-104,द जाइंट पांडा रेस्टोरेंट, सेक्टर-104 ,स्वीट-आई रेस्टोरेंट, सेक्टर-104,छवि होटल, सेक्टर-104,अवधि फूड तरकारी, सेक्टर-104,अल-नवाब रेस्टोरेंटसेक्टर-104 ,फिला रेस्टोरेंट, सेक्टर-104,गब्बर ढाबा, सेक्टर-104,सिंघ फूड्स, सेक्टर-104,बाबा दा ढाबा, सेक्टर-104,द आर्टिस्ट वॉक फूड कोर्ट, सेक्टर-104,दाद्ज़ ट्रीट, सेक्टर-104,स्टर्लिंग मॉल, सेक्टर-104,गुलाठी पंजाबी, सेक्टर-18,खान की काठी रोल्स, सेक्टर-18 ,चाईनीज़ वोक, सेक्टर-18,पृथ्वी, सेक्टर-18,वॉक इन द वुड्स, सेक्टर-18,देसी वाइब्स, सेक्टर-18,ढाबा ऐट अट्टा, सेक्टर-18 ,राधेश्याम स्वागत रेस्टोरेंट, सेक्टर-18,चोमन,सेक्टर-18,स्वागत रेस्टोरेंट, सेक्टर-18,द तंदूरी विलेज, सेक्टर-18,नजीर फूड्स, सेक्टर-18,हीरा स्वीट्स, सेक्टर-18,सागर रत्ना, सेक्टर-18,पटियाला किचन रेस्टोरेंट सेक्टर-18 करोड़ों का जुर्माना लगा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय