मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव लडने के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से कुल 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर गये हैं। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी पर्चे भरने के लिए बडी संख्या में प्रत्याशी कचहरी में डीएम कोर्ट में पहुंचे, जिनमें से अधिकतर प्रत्याशी डमी थे, जबकि कुछ ने दूसरा सेट जमा कराया है। नामांकन पत्र जमा करने का समय तीन बजे तक निर्धारित था, जिस कारण तीन बजे सभी प्रत्याशियों को डीएम कोर्ट में अंदर लेकर गेट बंद कर दिया गया और उसके बाद लगभग छ: बजे तक सभी प्रत्याशियों की नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चलती रही।
आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के कारण काफी गहमागहमी रही। सभी प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों को दौड़ लगानी पड़ी। एक प्रत्याशी, तो इसलिए पर्चा नहीं भर सका था, क्योंकि रास्ते में उसकी बाइक खराब हो गई थी और वह समय पर कचहरी में नहीं पहुंच पाया।
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज मुख्य रूप से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी, शिवसेना के मनोज सैनी, निर्दलीय शाह आलम समेत 38 प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। इनके अलावा नामांकन दाखिल करने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी मध्य प्रदेश के उज्जैन के गौतम आनंद रहे। जानसठ के चितौडा के प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। बुढ़ाना के हुसैनपुर कलां के नील कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया। तिसंग के चरण सिंह, कुंदनपुरा के राजकिशोर गर्ग, दिल्ली के ओमपाल सिंह, मुजफ्फरनगर के नंद किशोर पुंडीर, उनकी पत्नी कविता पुंडीर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने आज भी एक-एक सेट जमा कराया है, जबकि भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान ने गत दिवस ही दो सेट जमा करा दिये थे। लगातार चर्चाओं में चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी व नंद किशोर पुण्डीर पर सभी की निगाहे टिकी हुई है। गुरूवार को नामांकन पत्रों की जांच व नामवापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।