Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर लोकसभा के लिये 38 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, आज सुबह 11 बजे से होगी स्क्रूटनी प्रारम्भ

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव लडने के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से कुल 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर गये हैं। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी पर्चे भरने के लिए बडी संख्या में प्रत्याशी कचहरी में डीएम कोर्ट में पहुंचे, जिनमें से अधिकतर प्रत्याशी डमी थे, जबकि कुछ ने दूसरा सेट जमा कराया है। नामांकन पत्र जमा करने का समय तीन बजे तक निर्धारित था, जिस कारण तीन बजे सभी प्रत्याशियों को डीएम कोर्ट में अंदर लेकर गेट बंद कर दिया गया और उसके बाद लगभग छ: बजे तक सभी प्रत्याशियों की नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चलती रही।

आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन होने के कारण काफी गहमागहमी रही। सभी प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों को दौड़ लगानी पड़ी। एक प्रत्याशी, तो इसलिए पर्चा नहीं भर सका था, क्योंकि रास्ते में उसकी बाइक खराब हो गई थी और वह समय पर कचहरी में नहीं पहुंच पाया।

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आज मुख्य रूप से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी, शिवसेना के मनोज सैनी, निर्दलीय शाह आलम समेत 38 प्रत्याशी पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे। इनके अलावा नामांकन दाखिल करने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी मध्य प्रदेश के उज्जैन के गौतम आनंद रहे। जानसठ के चितौडा के प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। बुढ़ाना के हुसैनपुर कलां के नील कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया। तिसंग के चरण सिंह, कुंदनपुरा के राजकिशोर गर्ग, दिल्ली के ओमपाल सिंह, मुजफ्फरनगर के नंद किशोर पुंडीर, उनकी पत्नी कविता पुंडीर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने के लिये कुछ 38 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे है। उन्होंने बताया कि 28 मार्च को सुबह 11 बजे से स्क्रूटनी प्रारंभ हो जायेगी, जिसकी सूचना माइक से लगातार प्रत्याशियों को दी जायेगी। मुजफ्फरनगर लोकसभा के लिये 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।
उन्होंने बताया कि आज बीरबल पुत्र सुल्तान सिंह, नरेन्द्र कुमार पुत्र देवदत्त त्यागी, मौहम्मद शाह आलम पुत्र अनीस अहमद, सतीश पुत्र केशव, मानवेन्द्र पुत्र हरपाल, आस मौहम्मद पुत्र नसीर, सैयद नूसरत अब्बास पुत्र किश्वर अब्बास, आदिल पुत्र हजीलानी, मनोज सैनी पुत्र जिया लाल सूर्य, अंकुर पुत्र कृष्णपाल, दारासिंह प्रजापति पुत्र रामसिंह, शशीकांत शर्मा पुत्र नरेशचंद शर्मा, सुनील त्यागी पुत्र कृष्ण चंद, चन्द्रवीर पुत्र सोहनवीर, लियाकत पुत्र अलाउद्दीन, सतीश कुमार पुत्र जगपाल, हंसकुमार पुत्र जनेश्वर दयाल, रेशू शर्मा पुत्र अरविंद कुमार, रणधावा पुत्र नरेन्द्र सिंह, अंकित पुत्र नरेश पाल, सुशील पुत्र जयानंद, मनुज वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा, इमरान अली पुत्र हबीब, शमीम अहमद पुत्र लईक अहमद, शेरखान पुत्र हुकमा, निर्मल प्रताप सिंह पुत्र रामपाल सिंह, पंकज कुमार मलिक पुत्र हरेन्द्र सिंह मलिक, हरेन्द्र सिंह मलिक पुत्र जगजीत  सिंह, पायल मलिक पत्नी पंकज मलिक ने आज नामांकन पत्र जमा कराये है, जबकि बीते दिवस भी 10 नामांकन पत्र भरे गये थे। कुल 38 नामांकन पत्र भरे गये है।

सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक व बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने आज भी एक-एक सेट जमा कराया है, जबकि भाजपा प्रत्याशी डा. संजीव बालियान ने गत दिवस ही दो सेट जमा करा दिये थे। लगातार चर्चाओं में चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी व नंद किशोर पुण्डीर पर सभी की निगाहे टिकी हुई है। गुरूवार को नामांकन पत्रों की जांच व नामवापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय