फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट में मंगलवार सुबह कोटकपूरा मार्ग पर के निजी कम्पनी की बस ट्रक से टकरा कर नाले में गिरने से लगभग पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 26 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में दो की हालत गंभीर है।
फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा जैन ने बताया कि बस, ट्रक को टक्कर मारने के बाद खाई में गिरने से पांच लाेगों की मौत हो गयी और अन्य 26 घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुज़फ्फरनगर में युवती के अश्लील फोटो खींचने, ब्लैकमेल करने का आरोप, अदालत से मिली जमानत
इनमें दो की स्थिति गंभीर है। बताया जा रहा है कि बचाव दल के पहुंचने तक यात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान जारी है।