Saturday, November 23, 2024

51 मॉडल बूथ को गुब्बारों, फूलों व रंगोली से सजाया जा रहा, मतदाता को किया जाएगा प्रेरित

नोएडा। लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 51 मॉडल बूथ तैयार किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नोएडा-61 विधानसभा क्षेत्र में कुल 35 मॉडल बूथ बनाए गए हैं।

जिनमें गांधी स्मारक इंटर कॉलेज (चौड़ा सादतपुर), गांधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल (चौड़ा सादतपुर), समर विलेज स्कूल डी 89ए (सेक्टर-22 नोएडा), सिटी पब्लिक स्कूल (सेक्टर-51 नोएडा), विश्व भारती पब्लिक स्कूल (सेक्टर-28 नोएडा), आर्मी पब्लिक स्कूल (सेक्टर-37 नोएडा), आरएसएस इंटरनेशनल स्कूल (सदरपुर सेक्टर-45), पाथवे स्कूल (सेक्टर-100 नोएडा) व मॉडल बूथ रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल सरर्फाबाद में तैयार किए गए हैं।

इसी प्रकार दादरी-62 विधानसभा क्षेत्र में महागुन माइवुड्स (क्लब हाउस), एग्जॉटिका ड्रीम विले (क्लब हाउस), चेरी काउंटी (क्लब हाउस), पंचशील ग्रीन्स-1 (क्लब हाउस), सुपर टेक इको विलेज-1 (क्लब हाउस), ट्राईडेंट एंबेसी (क्लब हाउस), पूर्वांचल रॉयल सिटी (क्लब हाउस), जेपी अमन (सेक्टर-151), मॉडल बूथ एटीएस प्रिस्टीन (क्लब हाउस सेक्टर-150) है। जेवर-63 विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ समसारा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल पाई-1 ग्रेटर नोएडा में तैयार किया गया हैं।

सभी मॉडल बूथों को गुब्बारों एवं फूलों से सजाया जाएगा। साथ ही रंगोली बनाकर मतदाता को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। मतदान का महत्व समझाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग, दिव्यांगों, दृष्टिहीन मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सी तथा अन्य सभी सुविधाएं मतदाता को उपलब्ध कराई जाएगीं।

मतदाता की सहायता के लिए सभी मॉडल बूथों पर हैल्प डेस्क की भी स्थापना की जाएगी। जिले की तीनों विधानसभा में कुल 7 महिलाओं द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं, जिसमें नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 4, दादरी विधानसभा क्षेत्र के 2 व जेवर विधानसभा क्षेत्र का 1 बूथ सम्मिलित हैं। इसी प्रकार कुल 4 दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित बूथ बनाए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय