नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में आज व्यापक स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस नेक कार्य में तीनों प्राधिकरण, जिला प्रशासन तथा समाजसेवी संगठनों ने विभिन्न जगहों पर छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर जिले को हराभरा करने की शुरूवात की। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूणवीर सिंह ने प्राधिकरण के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सेक्टर-18 के पॉकेट 2 बी के पार्क में छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण जन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि उप्र. शासन द्वारा निर्धारित वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण जन महोत्सव के दौरान 36.50 करोड़ पौधे लगाये जाने का लक्ष्य पूरे प्रदेश में रखा गया है। जिसके लिए यमुना प्राधिकरण को वर्ष 2024-25 में 69100 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके सापेक्ष आज यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में कुल 58735 नीम, जामुन पीपल, पिलखन, गुलमोहर चकरेसिया, बरगद, चम्पा, अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, एसीईओ विपिन कुमार जैन, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह, ओएसडी राजेश कुमार, महाप्रबन्धक (परियोजना) एके सिंह, महाप्रबन्धक (वित्त) विशम्बर बाबू, उप महाप्रबन्धक (वित्त) अशोक कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी पीपी सिंह, उप महाप्रबन्धक (परियोजना) राजेन्द्र सिंह भाटी, वरिष्ठ स्टाफ आफिसर नन्द किशोर, उप निदेशक (उद्यान) आनन्द मोहन सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।