Sunday, May 11, 2025

योगी सरकार के 8 साल: कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने गिनाईं उपलब्धियां, विपक्ष पर साधा निशाना

गाजियाबाद। योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 8 साल पहले उत्तर प्रदेश को “बीमारू राज्य” कहा जाता था, लेकिन आज यूपी व्यापार और निवेश का हब बन चुका है।

कैबिनेट मंत्री ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि पिछले 8 सालों में यूपी में अपराध पर बड़ा नियंत्रण हुआ है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई, जिससे या तो वे जेल में हैं या फिर राज्य छोड़कर भाग चुके हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के “सुगंध और दुर्गंध” वाले बयान पर मंत्री सुनील शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को गाय माता से दुर्गंध आती है, लेकिन हमने उनके घरों और छतों से नोटो की गड्डियों की सुगंध सबसे ज्यादा देखी है।”

सपा के राज्यसभा सांसद के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि ये लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं और इन्हें इलाज की जरूरत है।” उन्होंने विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विकास की राजनीति करने की बजाय विपक्ष सिर्फ भ्रामक बयानबाजी में लगा हुआ है।

 

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर लगे आरोपों को लेकर भी सुनील शर्मा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। अगर किसी के पास कोई सबूत है तो पेश करे। हाल ही में सरकार ने भ्रष्टाचार के चलते एक बड़े अधिकारी पर भी कार्रवाई की है।”

मंत्री ने कहा कि योगी सरकार की नीतियों के कारण यूपी अब व्यापारियों और निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। पहले जो निवेशक यूपी में आने से डरते थे, वे अब बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय