Friday, April 11, 2025

बाराबंकी की महिला ने पड़ोसी पर बेटी के अपहरण और धर्मातरण का लगाया आरोप

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। एक महिला ने अपने पड़ोसी वाइज मोहम्मद और उसके रिश्तेदारों पर उसकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी घटना के बाद इतना सदमे में थी कि उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और यहां तक कि आत्महत्या करने की भी कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि आईपीसी की धारा 366 (महिला को शादी के लिए मजबूर करना) और उत्तर प्रदेश अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसएचओ हैदरगढ़ अजय त्रिपाठी ने बताया कि सबसे पहले नवंबर में 19 वर्षीय युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने शनिवार को लड़की को लखनऊ-बाराबंकी बॉर्डर से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

लड़की की मां सुमन पाठक ने आरोप लगाया है कि उसे उसके पड़ोसी वैज और उसके माता-पिता ने नौकरी का झांसा दिया था। बाद में, उसे अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया।

एसएचओ ने कहा, “सुमन ने यह भी दावा किया कि उनकी बेटी को इतनी क्रूर यातना दी गई कि इसका उसके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है।”

त्रिपाठी ने कहा कि बरामद लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं।

एसएचओ ने कहा, “हम उससे यह भी पूछेंगे कि उसका अपहरण किसने किया और वह नवंबर से फरवरी तक कहां रही।”

पुलिस ने बताया कि सुमन पड़ोस में बर्तन धोकर अपना गुजारा करती थी।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश नदीम घायल, तमंचा और कारतूस बरामद
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय