मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश नदीम को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश नदीम पुलिस की गोली से घायल हो गया है। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।
रात में चौकी प्रभारी रिठानी मय पुलिस फोर्स के पिंक बूथ पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसको रुकने का इशारा किया। लेकिन वो नहीं रुका। पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से स्कूटी सवार ने फायर कर दिया। इसके बाद वो जैनपुर वाले रास्ते पर सैक्टर छह की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पीछा किया गया। आगे जाकर खंडजे पर इसकी स्कूटी फिसलकर गिर गयी।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल आरोपी की पहचान नदीम पुत्र मेहरबान निवासी समर गार्डन गली नंबर 10 थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस एवं स्कूटी बरामद हुई है। बरामद स्कूटी थाना परतापुर क्षेत्र से चोरी होना पाई गई है। अभियुक्त को उचित उपचार हेतु जिला अस्पताल मेरठ भेजा गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।