सहारनपुर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने खनन माफिया और पूर्व विधायक इकबाल उर्फ बाला की गिरफ्तारी पर पुरस्कार की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दी है।
पुलिस के अनुसार इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर शातिर किस्म का अपराधी है एवं जघन्य अपराध करने का अभ्यस्त है तथा पूर्व में कई संगीन घटनाएं कारित कर चुका है।
वह कई अभियोगों में वांछित एवं फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। कई टीमें इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल द्वारा प्रदेश स्तर के खनन माफिया इकबाल उर्फ बाला थाना मिर्जापुर के बादस्तूर फरार रहने पर गिरफ्तारी पर पुरस्कार की धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दी गई है।