मुजफ्फरनगर। साइबर अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक जनपद में साइबर अपराध थाना की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित साइबर अपराध थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने साइबर अपराध थाने की व्यवस्थाओं व थाना संचालन हेतु आवश्यक जनशक्ति/संसाधनों का जायजा लेते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध शरद चन्द शर्मा, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।