सहारनपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक वार्डनों द्वारा पम्पलेट व स्टीकर के माध्यम से वाहन चालकों को सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
शासन के दिये गये निर्देशानुसार द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाये जाने के क्रम में सम्भागीय परिवहन कार्यालय के सभागार में देवमणि भारतीय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहारनपुर व वीके सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के निर्देशन में बस, ट्रक, ऑटो ई-रिक्शा एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुये सडक सुरक्षा एवं यातायात नियनों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यशाला के उपरान्त चौकी राकेश कैमिकल, ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर में परिवहन विभाग एवं ट्रैफिक वार्डनों द्वारा पम्पलेट व स्टीकर के माध्यम से वाहन चालकों को सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों के वाहनों पर सडक सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर लगाते हुये हेलमेट व सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया तथा नियम विरुद्ध पाये जाने पर नियमानुसार चालान व बन्द की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त प्रचार वाहन के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन, वीडियो एवं ऑडियों के माध्यम से जागरूक किया गया।
कार्यक्रमों में परिवहन विभाग से देवमणि भारतीय सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहारनपुर, वीके सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), एमपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सहारनपुर, खेमानन्द पाण्डेय व वीवी शुक्ला, यात्री व मालकर अधिकारी, सहारनपुर तथा प्रवर्तन सिपाही एवं योगेन्द्र दुधेरा चीफ ट्रेफिक वार्डन तथा ट्रेफिक वार्डन, वाहन व्यवसायी व वालन चालक व परिचालक आदि शामिल रहें।