Saturday, April 12, 2025

बिहार में ज्वेलरी शॉप लूट मामले में सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम, 3 कांस्टेबल सस्पेंड

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले के रतनपुरा ओपी क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण लूट मामले में तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

इधर, इस मामले में संदिग्ध लुटेरों की तस्वीर भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी की है।

पुलिस ने इन संदिग्ध लुटेरों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। पु

लिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित लुटेरों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बीट गश्त करने वाली टीम के तीन पुलिस कांस्टेबल को भी कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

बेगूसराय में एक ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को दिनदहाड़े 1 करोड़ मूल्य के आभूषण लूटकर अपराधी फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मी मनीष सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। करीब 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें :  राजद पर दबाव बनाने के लिए राहुल गांधी कर रहे बिहार की यात्रा - शाहनवाज हुसैन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय