मुज़फ़्फ़रनगर। मुज़फ़्फ़रनगर में सर्कुलर रोड स्थित आई एम ए भवन में एक सी०एम०इ० का आयोजन किया गया। इस बार सीएमई में ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 लोकेश कुमार गुप्ता, WHO अधिकारी डॉ उमर अकील ने टी॰ बी॰ रोग व मेरठ से पधारे गेस्टोएंट्रोलोज़िस्ट डॉ0 प्रशांत सोलंकी ने कॉन्स्टिपेशन (कब्ज की समस्या ) के निदान व उपचार की आधुनिकतम विधिओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ0 लोकेश गुप्ता ने विशेष रूप से बताया कि प्रत्येक टी॰बी॰ मरीज़ का शत प्रतिशत नोटिफिकेशन करना आवश्यक है और प्रत्येक मरीज़ का एच॰आई॰वी॰ जाँच कराना भी अति आवश्यक है साथ ही चिकित्सकों का टी बी मरीजो का आउटकम देने का भी आव्याहन किया।
सभा की अध्यक्षता आई एम ए अध्यक्ष डॉ0 हेमन्त शर्मा ने की व संचालन सचिव डॉ0 यश अग्रवाल ने कियाl बाद में तीनों विषय विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर काल में सभागार में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उठायी गई विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया l
इस सी०एम०इ०में काफ़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से आई एम ए कौषाध्यक्ष डॉ0 ईश्वर चंद्रा, आई एम ए मीडिया प्रभारी डॉ0 सुनील सिंघल, डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 आर एन गंगल, डॉ0 रमेश माहेश्वरी, डॉ0 प्रदीप कुमार डॉ0 डी एस मलिक, डॉ0 डी पी सिंह, डॉ0 रवींद्र जैन, डॉ0 डी के शर्मा, डॉ0 के डी सिंह, डॉ0 पंकज अग्रवाल पूर्व सीएमएस , डॉ0 विनोद कुशवाह ,डॉ0 तुषार गुप्ता ,डॉ0 सुनील चौधरी, डॉ0 कुलदीप सिंह चौहान, डॉ0 अजय सिंघल , डॉ0 राजेश्वर सिंह , डॉ0 मनोज काबरा, डॉ0 ए के मांगलिक, डॉ0 नीरज काबरा, डॉ0 अशोक शर्मा, डॉ0 राजबीर सिंह मलिक, डॉ0 ए सी शर्मा, डॉ0 पी के चाँद, डॉ0 सुनील गुप्ता, डॉ0 सुजीत कुमार सिंह, डॉ0 सागर नारंग, डॉ0 सुधीर शुक्ला, डॉ0 अभिषेक यादव, डॉ0 विकास कुमार, डॉ0 विभोर कुशवाहा, डॉ0 सिद्धार्थ शर्मा , डॉ0 ललिता माहेश्वरी ,डॉ0 निशा मलिक, डॉ0 पूजा चौधरी, डॉ0 रेणु अग्रवाल ,डॉ0 अनीता शर्मा आदि उपास्थित थे। अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।