कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी के पेशी के दौरान पुलिस और पत्रकारों के बीच उत्पन्न हुई असामंजस्य की स्थिति उत्पन्न होने के बाद पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने मामले को गंभीरता से लिया है।
उन्होंने निरीक्षक शरदेंदु पांडेय को वहां से हटाते हुए उपनिरीक्षक लक्ष्मी रतन को लाइन हाजिर कर दिया। पूरे प्रकरण के जांच का आदेश दिए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने शुक्रवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय में इरफान सोलंकी की पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों एवं मीडिया बंधुओं के बीच असामंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
प्रथम दृष्टया जिस पुलिस निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक का व्यवहार ठीक न होने की बात सामने आयी है उनके खिलाफ कार्रवाई कर दिया गया है। आने वाले समय में अब ऐसी घटना पुन: सामने न आए और पुलिस एवं मीडिया बंधुओं से परस्पर संबंध बना रहें।