Tuesday, December 17, 2024

नोएडा में आज किसानों का धरना-प्रदर्शन, यातायात पुलिस ने किया रूट डायवर्ट 

नोएडा। आज किसानों द्वारा नोएडा के विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन करने के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि किसानों के धरना प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को सेक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर निठारी की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से दाहिने मुडकर होशियारपुर तिराहा होकर जाएगा। सेक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर सेक्टर 12, 20, 22 आदि की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से बांये मुडकर सेक्टर 57 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा। सेक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सेक्टर 54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से बांये मुडकर मोदी मॉल चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सेक्टर 52, 53, 54, 60 आदि की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 31/25 चौक से दाहिने मुडकर लॉजिक्स मॉल होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।एडोब चौक से एनटीपीसी, सिटी सेन्टर की ओर जाने वाला यातायात मोदी मॉल चौक होकर सेक्टर 31/25 से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर 15ए, 16, 18, 37 एवं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 14ए फ्लाईओवर से सैक्टर 15 गोलचक्कर की ओर डायर्वट कर गन्तव्य को जा सकेगा।
डीसीपी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात दबाव होने की स्थिति में महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 37 से अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा।नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर यातायात दबाव होने की स्थिति में फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सैक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकता पडने पर अन्य मार्गो पर भी अल्प समय के लिए यातायात का डायवर्जन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। डीसीपी ने लोगों से कहा कि असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय